Maharajganj News : सरकारी अस्पताल में हुई ये शर्मनाक हरकत ! रंगे हाथों पकड़ा गया इंटर्न

14 Jan 2026 12:11:11

परतावल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल में उस समय हड़कंप मच गया जब सरकारी दवाओं की चोरी का मामला सामने आया। डी-फार्मा की इंटर्नशिप कर रहा एक युवक सरकारी दवाएं चुराकर अपने घर ले जाता हुआ रंगे हाथों पकड़ा गया।

जानकारी के अनुसार, युवक सरकारी दवाओं को चुपचाप बाहर ले जाने की कोशिश कर रहा था, तभी स्टाफ की नज़र उस पर पड़ गयी। तत्काल इसकी सूचना सीएचसी अधीक्षक को दी गयी। अधीक्षक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़ें : सुबह 4 बजे से गायब हुई 16 साल की किशोरी ! आखिर क्या है मामला

पूछताछ के बाद युवक ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। इसके बाद युवक से माफीनामा लेकर उसे छोड़ दिया गया है। पूरे प्रकरण की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। परतावल चौकी के उपनिरीक्षक अंकित चौरसिया ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।


Powered By Sangraha 9.0