Maharajganj News : पंचायत चुनाव से पहले बड़ा खुलासा! जिले में मिले करीब 8 लाख डुप्लीकेट वोटर, अब चलेगी नाम कटौती की कैंची

14 Jan 2026 18:34:12

महराजगंज। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले मतदाता सूची को दुरुस्त करने के लिए चलाये गए मतदाता पुनरीक्षण अभियान में हुए सर्वे के बाद जिले में सात लाख 93 हजार 464 डुप्लीकेट मतदाता मिले हैं। इनमें सबसे अधिक निचलौल और घुघली ब्लाक में डुप्लीकेट मतदाता शामिल हैं।

डुप्लीकेट मतदाताओं का नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। डुप्लीकेट मतदाताओं का नाम निकाले जाने के बाद 28 मार्च को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी। इसी मतदाता सूची पर आगामी पंचायत चुनाव 2026 में मतदान होगा। जिले के सभी 882 ग्राम पंचायतों में मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया गया। इसमें तीन लाख नौ हजार 955 नए मतदाता बने हैं। वहीं दो लाख 24 हजार 580 मतदाताओं का नाम काटा गया है।

2021 से अब तक कुल 85 हजार 375 मतदाता बढ़े, जिससे जिले में कुल 19 लाख 52 हजार 26 मतदाता हो चुके हैं। अब इसमें से सात लाख 93 हजार 464 डुप्लीकेट मतदाता चिह्नित किए गए हैं। इनमें निचलौल ब्लाक में सबसे अधिक 85361 मतदाता और घुघली में 79405 डुप्लीकेट मतदाता मिले हैं।

नौतनवा में 79042, मिठौरा में 78271, पनियरा में 66548, परतावल में 63408,महराजगंज में 69798, सिसवा में 51322, लक्ष्मीपुर में 65069, फरेंदा में 65331, बृजमनगंज में 63450, धानी में 26449 डुप्लीकेट मतदाता मिले हैं।

यह भी पढ़ें : 106 सड़कों का बदलेगा हुलिया ! गड्ढों से मिलेगी राहत या फिर इंतजार अभी बाकी?

अब एडीएम/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार ने डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन कराने का निर्देश बीएलओ को दिया है। बीएलओ ने मतदाताओं के सही स्थल का सत्यापन शुरू कर दिया है। इसमें डुप्लीकेट मतदाता का नाम हटाया जाएगा।

सत्यापन के बाद अंतिम मतदाता सूची 28 मार्च को प्रकाशित होगी। आपत्तियों के निस्तारण में जुटे अफसर जिनका नाम मतदाता सूची से कट गया है या पात्र होते हुए भी उनका नाम नहीं जोड़ा गया है, ऐसे लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए 23 दिसंबर को अनंतिम सूची जारी कर आपत्ति व दावा मांगा गया था। इसके क्रम में जिले भर से करीब 76 हजार से अधिक लोगों ने दावा व आपत्ति दर्ज कराई है।

अफसर आपत्तियों व दावों के निस्तारण में जुटे हैं। इसके बाद कुछ और मतदाता बढ़ सकते हैं। डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन कराया जा रहा है। सत्यापन होने के बाद डुप्लीकेट नाम डिलीट किया जाएगा। सत्यापन के बाद 28 मार्च को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।


Powered By Sangraha 9.0