Maharajganj News : सीमा पर बदलेगी युवाओं की किस्मत! SSB की इस पहल से 450 युवक-युवतियों को मिला नया रास्ता

14 Jan 2026 10:48:49

महराजगंज। सीमावर्ती क्षेत्रों के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और केंद्रीय सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए तैयार करने की दिशा में 22वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने एक सराहनीय पहल की। नागरिक कल्याण कार्यक्रम सोनौली व भगवानपुर में मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण का समापन और पूर्व-भर्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

यह भी पढ़ें : भागता रहा आरोपी, आखिरकार फंसा! हत्या के लिए उकसाने वाला वांटेड अभियुक्त गिरफ्तार

इस कार्यक्रम के जरिए लगभग 450 युवक-युवतियों को नए अवसरों से जोड़ा गया। मुख्य अतिथि नौतनवा ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया रहे, जबकि अध्यक्षता 22वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल महराजगंज के प्रतिनिधि अमरनाथ गुप्ता ने की। समारोह में मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

सामाजिक चेतना कार्यक्रम के तहत विद्यालयों को खेल सामग्री व स्वच्छता से संबंधित सामग्री उपलब्ध कराई गई। किसानों को कृषि कार्य में मदद के लिए स्प्रे पंप भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों व सशस्त्र सीमा बल के जवानों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। इस दौरान ग्राम प्रधान भगवानपुर गणेश मद्धेशिया, विनय मद्धेशिया, पुष्पा चौधरी, राम नरेश यादव, शारदा देवी व विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।


Powered By Sangraha 9.0