महराजगंज। नये साल का पहला महीना भी आधा बीत गया पर स्पोर्ट्स स्टेडियम का बैडमिंटन कोर्ट हैंडओवर नहीं हो सका। जबकि डीएम ने यथाशीघ्र इसे हैंडओवर करने का अल्टीमेटम पिछले दिनों यूपी सिडको को दिया था। इसके बावजूद विभाग लापरवाह बना हुआ है।
छत्रपति शाहू जी महाराज स्टेडियम के बैडमिंटन व वालीबॉल कोर्ट में पानी एकत्रित होने की समस्या से निजात के लिए वित्तीय सत्र 2024 से यूपी सिडको उसका उच्चीकरण करा रहा है।
3.75 करोड़ से इसका उच्चीकरण हो रहा है, लेकिन यह आज तक पूरा नहीं हो सका। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने स्टेडियम में चल रहे उच्चीकरण कार्य का निरीक्षण कर यथाशीघ्र हैंडओवर करने का निर्देश दिया था, लेकिन अनुपालन नहीं हो सका।
खिलाड़ियों ने बताई असुविधा : बैडमिंटन कोर्ट के उच्चीकरण में लग रहे ज्यादा समय के कारण खिलाड़ियों को असुविधा झेलनी पड़ रही है।
बैडमिंटन खिलाड़ी नेहा चौधरी व अनामिका पटेल ने बताया कि स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट है, बावजूद हम इसका उपयोग नहीं कर पाते हैं। ऐसे प्रबंध से क्या लाभ। नवीन मौर्य व अंकित यादव ने कहा कि बैडमिंटन कोर्ट हैंडओवर नहीं होने से अभ्यास के लिए खिलािड़यों को परेशानी हो रही है।