
महराजगंज। जिले में प्रभावी रूप से चल रहा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अब सिर्फ एक औपचारिक अभियान नहीं बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में मौत को शून्य (Zero Fatality) तक लाने की बड़ी पहल बनता जा रहा है। विभिन्न विभाग इसे परिवहन विभाग के साथ मिलकर धार देंगे।
परिवहन विभाग जीरो फेटिलटी (सड़क दुर्घटना में होने वाली मौत शून्यता) को मजबूत करने के लिए 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मना रहा। इसे सफल करने के लिए शासन स्तर से अन्य विभागों की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है।
शिक्षा व सूचना विभाग के जिम्मे जहां ऑनलाइन व आफलाइन जागरूकता फैलाने का दायित्व है वहीं लोनिवि ब्लैक स्पाट पर अल्प कालिक सुधार मार्किंग, साइनेज व कैशबैरियर जैसे संकेतक मार्गो पर लगवाएगा। स्वास्थ्य विभाग को दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में त्वरित एंबुलेंस व्यवस्था उपलब्ध रखने की जिम्मेदारी है।
प्रशासन का मानना है कि यदि सभी विभाग समन्वय के साथ काम करें, तो महराजगंज को जीरो फेटिलिटी मॉडल जिला के रूप में विकसित किया जा सकता है। अब देखने वाली बात यह होगी कि यह अभियान जमीनी स्तर पर कितना असर दिखा पाता है।