निचलौल। थाना क्षेत्र के एक गांव में मामूली बात ने हिंसक रूप ले लिया, एक शख्स ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। सूचना पाकर पत्नी के मायके वाले जब पहुंचे, तो पति जानमाल की धमकी देते हुए भाग निकला। पुलिस ससुर की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली।
पीड़ित लतीफ अंसारी निवासी मिश्रवलिया ने बताया की बेटी खलीफून उर्फ सजमा खातून की शादी रामनगर ढेसो निवासी इस्तखार के साथ किए हैं।
आरोप है कि मामूली बात को लेकर दामाद इस्तखार बेटी खलीफून उर्फ सजमा खातून को मारता पीटता है। इसकी सूचना मिलने के बाद वह बेटी के घर पहुंचे। जहां पर आक्रोशित दामाद जानमाल की धमकी देते हुए भाग निकला। थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा के अनुसार मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी इस्तखार निवासी रामनगर ढेसो के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।