Bollywood News : करिश्मा के बच्चों ने संजय कपूर की जायदाद वसीयत को बताया फर्जी, प्रिया सचदेव पर आपराधिक कार्रवाई की मांग

15 Jan 2026 14:43:33

Bollywood News : करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड और बिजनेसमैन संजय कपूर के निधन के बाद उनकी जायदाद को लेकर जो बवाल मचा हुआ वो किसी से छिपा नहीं है। करिश्मा कपूर उनकी एक्स पत्नी थी और उनकी वर्तमान पत्नी प्रिया सचदेव हैं जिनपर कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।

करिश्मा के बच्चों कियान और समायरा का कहना है कि उनके पिता की जो जायदाद वो पूरी तरह से फर्जी है। इसके अलावा बच्चों ने प्रिया कपूर के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग तक कर डाली है और दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।

यह भी पढ़ें : सर्दी में बढ़ रहा है ‘साइलेंट किलर’ का खतरा! हाई बीपी बढ़ा रहा ब्रेन स्ट्रोक का खतरा

आईपीसी की धारा 338 और 340 का मुकदमा करने की अपील करते हुए प्रिया पर जाली वसीयत पेश करने के गंभीर आरोप लगे हैं। इसके पहले मामला आधिकारिक बंटवारे का चल रहा था लेकिन अब तो आपराधिक मामला सामने चुका है।

करिश्मा कपूर के बच्चों ने किया ये खुलासा


करिश्मा कपूर के दोनों बच्चे समायरा और कियान इस केस को लड़ रहे हैं और उन्होने हाल ही में कोर्ट को बताया कि 21 मार्च यानि जिस दिन प्रिया दावा कर रही हैं कि वसीयत पर साइन हुए थे उस दिन संजय कपुर गुरुग्राम में मौजूद ही नहीं थी। वो इस समय दिल्ली में थे और किसी काम के सिलसिले में बात करने के लिए पहुंचे थे।

इसके अलावा अगर बात करें प्रिया सचदेव की तो उनका कहना है, 10 फरवरी 2025 को वसीयत का ड्राफ्ट किया गया और 17 मार्च को उसमें संशोधन किया गया था। इसके बाद 21 मार्च को गुरुग्राम स्थित AIPL ऑफिस में संजय कपूर ने दो गवाहों दिनेश अग्रवाल और नितिन शर्मा के सामने वसीयत की थी। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो 17 मार्च को संजय अपने बेटे कियान के साथ विदेश में छुट्टियां मना रहे थे। सारी बातें एक दूसरे मैच ही नहीं कर रही हैं जिसके बाद कोर्ट के सामने काफी मुश्किल सवाल सामने आकर खड़े हुए हैं।

20 जनवरी को सुनवाई

बता दें कि इसमें कई एंगल निकल सामने आ रहे हैं। एक ओर प्रिया के वकीलों की तरफ से टाइपिंग मिस्टेक होने की बात कही जा रही है। फिलहाल इस मामले में अब अगली सुनवाई 20 जनवरी को होने वाली है। देखने वाली बात होगी कि क्या निष्कर्ष निकलकर सामने आता है। अगर बच्चों की अपील के बाद मामला दर्ज किया गया तो इसमें काफी कुछ बदलने वाला है।


Powered By Sangraha 9.0