Maharajganj News : अप्रैल से बदलेगी सदर की तस्वीर ! इन पांच नयी सड़कों पर दौड़ेगा विकास का पहिया

16 Jan 2026 12:20:29

महराजगंज। सदर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। क्षेत्र में प्रस्तावित पांच नई सड़कों का निर्माण कार्य अप्रैल से शुरू होगा। लोक निर्माण विभाग की ओर से डीपीआर शासन को भेज दिया गया है। मार्च तक परियोजना को मंजूरी मिलने के बाद अप्रैल से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इन पांच सड़कों के निर्माण पर लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत आएगी।

जानकारी के अनुसार, सदर विधानसभा क्षेत्र की ये पांचों सड़कें वर्तमान में ठीक स्थिति में नहीं हैं। बारिश के मौसम में इन सड़कों पर चलना बेहद मुश्किल हो जाता है।

यह भी पढ़ें : 12 साल का इंतजार, न फ्लैट मिला न पैसा ! कुछ ऐसी है महफूजुर्रहमान सिद्दीकी की कहानी

सिंहपुर चौराहे से दुबौली रजवाहा तक की सड़क की स्थिति बेहद खराब बताई जा रही है। अशोक प्रताप निषाद ने बताया कि बारिश के समय इस सड़क से गुजरना मुश्किल हो जाता है। कुलदीप वर्मा ने बताया कि सड़क पक्का हो जाने से किसानों को अपनी उपज मंडी तक पहुंचाने में आसानी होगी।

इन सड़कों का होगा निर्माण:

* अगया रेगूलेटर से लक्ष्मीपुर सिवाला तक।
* फूलवरिया से इमिलिया तक।
* रामपुर महुअवा नंदना कंचनपुर टोला तक।
* सेमरा राजा भिटौली से नहर पुल होते हुए हैदरगंज तक।
* सिंहपुर चौराहे से दुबौली रजवाहा तक।


Powered By Sangraha 9.0