महराजगंज। जनवरी की सर्दी छोटे बच्चों के साथ बुजुर्गों पर भी भारी पड़ रही है। ठंडे मौसम के कारण 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे सूखी खांसी तो उम्रदराज अस्थमा की समस्या से जूझ रहे हैं। गुरुवार को ओपीडी में ऐसे 23 रोगी पहुंचे जिन्हें खांसी के साथ सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। चिकित्सकों ने जांच रिपोर्ट व लक्षण पूछकर दवा व एहतियात की हिदायत दी है।
गुरुवार को 523 रोगियों का उपचार जिला अस्पताल में किया गया। सर्वाधिक रोगी बुखार, फ्लू,सर्दी के रहे। नए रोगियों में छोटे बच्चे सूखी खांसी तो बुजुर्ग अस्थमा के कारण सांस लेने में असुविधा के कारण परामर्श लेने के लिए पहुंचे। डॉ. रंजन मिश्रा ने जांच रिपोर्ट के आधार पर दवा का परामर्श देकर एहतियात बरतने की हिदायत दी।
उन्होंने बताया कि बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है। इसलिए मौसम का उतार चढ़ाव इन्हें सर्वाधिक प्रभावी करता है। बच्चों को सूखी खांसी संक्रमण के कारण होती है। बच्चों को कोई भी ठंडी खाद्य सामग्री का सेवन न करने दें। पीने को गुनगुना पानी दें। वहीं उम्रदराज लोगों की इम्युनिटी उम्र के साथ कमजोर पड़ जाती है। इसलिए उनमें अस्थमा के खतरे बढ़ते हैं।