Maharajganj News : खेत के विवाद में ऐसी दरिंदगी ! गर्भवती बेटी संग मां पर घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला

16 Jan 2026 12:30:15

महराजगंज। कोतवाली थाना क्षेत्र के मुण्डेरा कला गांव में जमीन के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस विवाद को लेकर एक महिला और उसकी गर्भवती बेटी पर लाठी-डंडों से हमले का मामला सामने आया है।

पीड़िता सुनीता देवी ने प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर बताया कि पड़ोसी श्यामनन्दन अग्रहरी, उनके पुत्र प्रिन्स, कुंवर संजू, विजय कुमार और मनीष ने उनके खेत में कूड़ा डालकर फसल को नुकसान पहुंचाया और विरोध करने पर मारपीट की।

पुलिस को दिए तहरीर के अनुसार, आरोपी मंगलवार 12 जनवरी दोपहर करीब 1:30 बजे आरोपी भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए सुनीता के घर पहुंचे और उन्हें मारने के लिए दौड़ाया। सुनीता और उनकी गर्भवती बेटी शोभा घर में घुसीं तो आरोपी भी घुसकर लाठी-डंडों और लात-घूंसे से दोनों को बुरी तरह पीटने लगे।

यह भी पढ़ें : अप्रैल से बदलेगी सदर की तस्वीर ! इन पांच नयी सड़कों पर दौड़ेगा विकास का पहिया

शोभा गर्भवती है और हमले में उसके पेट पर गंभीर चोटें आई हैं। शोर सुनकर पड़ोसी आए तो आरोपी बीच-बचाव करने वालों को भी धमकाते हुए चले गए और जान से मारने की धमकी दी। सुनीता ने बताया कि यह विवाद उनके खेत से जुड़ा है। हमले के बाद दोनों घायलों का स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया। शोभा की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

सदर कोतवाल निर्भय सिंह ने बताया कि सुनीता देवी की तहरीर पर आरोपी श्यामनन्दन अग्रहरी, प्रिन्स, सन्जु, विजय कुमार, मनीष के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।


Powered By Sangraha 9.0