Maharajganj News : इंस्टाग्राम से गांव तक… एकतरफा प्यार का हाई-वोल्टेज ड्रामा, यूट्यूबर पर FIR

16 Jan 2026 11:00:12

मिठौरा। एकतरफा प्यार को लेकर हंगामा करने वाली युवती ने गुरुवार को ग्राम भेड़िया निवासी यूट्यूबर मो. आमिर पर शादी का झांसा देने का आरोप लगाया है। युवती ने सिंदुरिया थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की, जिस पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी है।

युवती की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। बताया गया है कि थानाक्षेत्र के ग्राम सभा भेड़िया निवासी यूट्यूबर का इंस्ट्राग्राम पर वीडियो देख युवती उससे एकतरफा प्यार कर बैठी थी। बुधवार को अचानक युवक के घर पहुंच कर शादी के लिए दबाव बनाने लगी।

युवक के शादी से इंकार करने पर वह अचेत हो गई थी। चर्चा थी कि युवती ने जहर खा लिया है। घटना की जानकारी होने पर सिंदुरिया थाने की पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई। तब पता चला कि जहर खाने की बात झूठ है। गुरुवार को युवती ने यूट्यूबर के खिलाफ शादी का झांसा देने का आरोप लगाकर सिंदुरिया थाने में लिखित शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।

जानकारी के अनुसार, सिंदुरिया थानाक्षेत्र के ग्राम सभा भेड़िया निवासी कथित युवक काफी दिनों से सोशल मीडिया पर सक्रिय है। युवक दोस्तों के साथ वीडियो बनाकर कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म और यूट्यूब पर पोस्ट करता था। उसका वीडियो देखकर बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली 22 साल की युवती उससे एकतरफा प्यार करने लगी।

प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि घर छोड़कर बुधवार दोपहर करीब एक बजे भेड़िया गांव उसके घर जाकर शादी करने के लिए हंगामा करके दबाव बनाने लगी।

थाना प्रभारी सिंदुरिया राजकुमार सिंह का कहना है कि युवती की तहरीर पर आरोपी यूट्यूबर मो. आमिर निवासी भेड़िया के खिलाफ शादी के लिए झांसा देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।


Powered By Sangraha 9.0