महराजगंज। पीएम किसान की वेबसाइट पिछले सप्ताह से ठीक तरीके से काम नहीं कर रही है। तकनीकी समस्या के कारण किसानों को परेशानी हो रही है। आगामी किस्त के लिए ई-केवाइसी अपडेट कराने या नया पंजीकरण कराने आए किसानों को निराश लौटना पड़ रहा है।
कभी सर्वर डाउन होने की समस्या आ रही है तो कभी पोर्टल खोलने पर पेज नहीं खुल रहा। किसी तरह प्रक्रिया बढ़ भी रही है तो ओटीपी के लिए किसानों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट चार जनवरी से तकनीकी समस्याओं के कारण किसानों को परेशान कर रही है। समस्या के कारण उपनिदेशक कार्यालय या सीएससी सेंटर जाने वाले किसान निराश लौट रहे हैं। न तो आगामी किस्तों के लिए ई केवाईसी अपडेट हो रहा और न ही नया पंजीकरण हो रहा है।