Maharajganj News : थाने के शिव मंदिर में रची गई मोहब्बत की शादी! फरार प्रेमी जोड़ा ऐसे बना जीवनसाथी

17 Jan 2026 12:52:07

फरेंदा। क्षेत्र में तीन दिन पहले फरार हुए एक प्रेमी जोड़े ने परिजनों की सहमति पर शुक्रवार को गांव के सभ्रांत लोगों की मौजूदगी में थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर में शादी रचाई। शादी के बाद दोनों परिवार के साथ घर चले गए।

सहमति पत्र के अनुसार, तीन दिन पूर्व कैम्पियरगंज क्षेत्र के गोपालगंज निवासी श्याम भारती फरेंदा क्षेत्र के एक लड़की को लेकर फरार हो गया। पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस के प्रयास के बाद शुक्रवार को दोनों मिल गए।

नेपाल की धरती पर भारतीय पहलवानों का जलवा! मकर संक्रांति कुश्ती में भारत ने मारी बाज़ी

दोनों एक साथ रहने के लिए जिद करने लगे। दोनों के बालिग और एक जाति के होने के कारण परिजन शादी करने पर सहमत हो गए। क्षेत्र के बृजेश चौधरी, राजेश मौर्या, देवीचरन, श्रवण कुमार, कृष्ण चंद, राजू की मौजूदगी में थाना परिसर में स्थित शिवमंदिर में एक-दूसरे को माला पहनाकर व सिंदूर लगा शादी रचा ली।

दोनों परिवार के लोग शादी को लेकर काफी खुश दिखे। सहमति पत्र में एक सप्ताह के भीतर न्यायालय में रजिस्ट्री कराने का निर्णय लिया गया है।


Powered By Sangraha 9.0