गोरखपुर। तिवारीपुर क्षेत्र के घासी कटरा चौराहे पर शनिवार को उस समय सनसनी मच गई, जब घरेलू विवाद से परेशान एक युवक हाईमास्ट लाइट वाले पोल पर चढ़ गया और अपने जैकेट में आग लगा ली। सूचना पर पहुंची फायर सर्विस रेस्क्यू यूनिट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को सकुशल नीचे उतार लिया।
जानकारी के अनुसार 17 जनवरी 2026 की शाम को फायर स्टेशन गोलघर को सूचना मिली कि घासी कटरा चौराहे पर एक युवक पोल पर चढ़ गया है। सूचना मिलते ही फायर सर्विस की रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा गया कि सत्यम नाम का युवक हाईमास्ट लाइट के ऊपर चढ़ा हुआ था और उसने अपने जैकेट में आग लगा रखी थी।
रेस्क्यू टीम ने सूझबूझ और तत्परता दिखाते हुए युवक के जलते जैकेट को उसके शरीर से अलग किया और सुरक्षित तरीके से उसे नीचे उतार लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक ने यह कदम घरेलू संपत्ति विवाद के चलते उठाया था। समय रहते रेस्क्यू होने से एक बड़ा हादसा टल गया।
पुलिस ने युवक को समझा-बुझाकर शांत कराया और मामले की जानकारी संबंधित थाने को दे दी गई है। पता चला कि युवक अपनी कुछ संपत्ति बेचना चाहता है, जबकि घरवालों ने आधार कार्ड रख लिया है।