महराजगंज। फरेंदा थाना क्षेत्र के बाजारडीह गांव में घरेलू हिंसा का सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्थानीय निवासी रिंकू सिंह ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र दिया है। प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि उनके पति अभिषेक सिंह उर्फ गोलू सिंह ने 14 जनवरी 2026 की शाम लगभग 8 बजे उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और जमकर मारपीट की।
इस दौरान उन्हें काफी चोटें आईं। पीड़िता ने बताया कि पति ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी है। रिंकू ने किसी तरह खुद को बचाकर पिता को बुलाया और 15 जनवरी 2026 को थाने में प्रार्थना पत्र देकर पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। फरेंदा थानाध्यक्ष फरेंदा योगेन्द्र कुमार राय ने बताया कि आरोपी अभिषेक सिंह उर्फ गोलू सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।