महराजगंज। ज्यादातर बसों को माघ मेला में भेजे जाने से लोकल यात्रियों को दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को बस स्टेशन पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। बसों के समय से नहीं आने पर तमाम यात्री व्यावसायिक वाहनों के जरिये यात्रा कर रहे हैं।
माघ मेला में परिवहन निगम की बसें भेजे जाने का असर अब बस स्टेशन पर दिखने लगा है। लोकल रूट पर चलने वाले यात्रियों के लिए अब बसें कम पड़ने लगी हैं। गोरखपुर, निचलौल, ठूठीबारी के लिए बसों की दिक्कत नहीं है लेकिन अन्य रूटों पर यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
महराजगंज से रेंगहिया, इटहिया, मधुबनी, टीकर, सिसवा, सिंहाभार, रामपुरवा, गांगी बाजार आदि जगहों पर जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन जगहों के लिए बस स्टेशन पर आने वाले ज्यादातर यात्रियों को निजी बसों से यात्रा करनी पड़ रही है।
फरेंदा जाने के लिए बस का इंतजार कर रही सुभावती देवी ने बताया कि रिश्तेदारी में जाना है, एक घंटे से अधिक समय से बस का इंतजार कर रही हूं।
डिपो प्रभारी रमजान अली ने बताया कि मेला में 30 बसें भेजी गईं हैं। बस स्टेशन पर कर्मचारियों की तैनाती की गई है। यदि किसी जगह के लिए यात्री जुट रहे हैं तो तुरंत बस मंगवाकर लगवा दी जा रही है।