महराजगंज। महराजगंज रजवाहा पर स्थित 12 जर्जर पुलियों का निर्माण कार्य मार्च माह के पहले सप्ताह में शुरू किया जाएगा। लंबे समय से खराब स्थिति में पड़ी इन पुलियों के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परियोजना पर करीब 6 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
शासन ने परियोजना को मंजूरी दे दी है। जानकारी के अनुसार, सिंचाई विभाग प्रथम द्वारा करीब दो वर्ष पहले महराजगंज रजवाहा नहर शाखा पर क्षतिग्रस्त पुल–पुलियों के स्थान पर नई विभाग की ओर से (डीपीआर) तैयार कर शासन को स्वीकृति के लिए भेजा था। शासन स्तर से मंजूरी मिल चुकी है।
सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फरवरी माह के पहले सप्ताह में परियोजना के लिए बजट मिलने की संभावना है। बजट जारी होते ही कार्य को तेज गति से शुरू कर दिया जाएगा। मार्च माह में नहर में पानी बंद होने के साथ ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
खासकर तेंदुअहिया–झुलनीपुर के पास बड़ी नहर पर स्थित पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इससे करीब 12 गांवों के लोगों को वैकल्पिक मार्गों से होकर लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। इस वजह से न सिर्फ समय की बर्बादी हो रही है बल्कि बुजुर्गों, महिलाओं और बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचने में भी परेशानी उठानी पड़ रही है।
जर्जर पुल–पुलियों के कारण किसानों को फसलों को मंडी तक पहुंचाने में अतिरिक्त खर्च और समय दोनों लग रहा है। राजेश सहानी ने बताया कि जर्जर पुलिया के कारण उन्हें रोजमर्रा के कामों के लिए दूसरे मार्गों से होकर जाना पड़ता है, इससे काफी समय और ईंधन खर्च होता है। वहीं रामचरन चक्रवर्ती का कहना है कि पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण कई स्थानों पर आवागमन पूरी तरह बंद है।
यहां होगा पुलिया का निर्माण
सरजेवी, रामपुर, सिसवा बाबू, खेमपिपरा, नेता सुरहुरवा, पकड़ी नौनिया, पकड़ी, पिपरा खुर्द, बैदा, मंगलपुर, मोहद्दीनपुर और सतगुर में स्थित गोलघर के पास स्केप पर नई पुल–पुलियों का निर्माण कराया जाएगा। सभी स्थानों पर आधुनिक मानकों के अनुसार मजबूत और टिकाऊ पुलिया बनाई जाएगीं। ताकि भविष्य में लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।