
महराजगंज। कृषि क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए आज का दिन बेहद खास है। ऐसे युवाओं के पास बीज कंपनी से जुड़ने का मौका है। आज सेवा योजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।
मेला में सेल्स ऑफिसर से लेकर मैनेजर पद पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसमें इंटरमीडिएट व स्नातक योग्यता वाले प्रतिभाग कर सकते हैं।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेला में हाइब्रिड सीड्स कंपनी की तरफ से टेरीटरी मैनेजर व मार्केट डेवलपमेंट ऑफिसर पद पर चयन किया जाएगा। दोनों में योग्यता स्नातक व उम्र 21 से 35 वर्ष रखी गई है।
इंटरमीडिएट उत्तीर्ण युवाओं के लिए सेल्स आफिसर पद पर चयन का अवसर होगा। इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार संगम पर अथवा सीधे सेवायोजन कार्यालय एक घंटा पहले पहुंचकर पंजीकरण करा सकते हैं। चयन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होगी। कुल 40 से अधिक रिक्त सीटों के लिए चयन किया जाएगा।