Maharajganj News : वोटर लिस्ट पर कसा शिकंजा ! हीरो, मॉडल या फूल-पत्ती की फोटो मिली तो तय है कार्रवाई

17 Jan 2026 11:30:25

नौतनवा। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के मद्देनजर शुक्रवार की सुबह एसडीएम नवीन प्रसाद ने तहसील सभागार में एईआरओ, सुपरवाइजर एवं बीएलओ के साथ बैठक की। बैठक में नो मैपिंग को लेकर मतदाताओं को जारी होने वाले नोटिस के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए जल्द से जल्द कार्य को संपन्न करने के निर्देश दिए गए।

एसडीएम नवीन प्रसाद ने कहा कि समस्त बीएलओ यह सुनिश्चित कर लें कि पहचान पत्र पर मतदाता का स्पष्ट फोटो लगा हो। यदि कहीं भी किसी हीरो, मॉडल, फूल-पत्ती या धुंधली तस्वीर लगी हुई मिली तो कार्रवाई होनी तय है।

यह भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस से पहले सोनौली हाई अलर्ट पर! सड़कों पर उतरी पुलिस, हर गतिविधि पर पैनी नजर

उन्होंने आगे कहा कि जिन मतदाताओं को नोटिस जारी होगा उनमें 1987 से पहले जन्म लेने वालों को निर्धारित 11 में से कोई एक दस्तावेज, 1987 से 2003 के बीच जन्म लेने वाले मतदाता को अपना व पिता का एक-एक दस्तावेज व 2003 के बाद वाले मतदाताओं को अपना एवं माता और पिता का भी एक-एक दस्तावेज जमा करना होगा।

सुनवाई के लिए क्षेत्रवार 25 अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी लगाए गए हैं। इस दौरान तहसीलदार कर्ण सिंह, नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव, बीडीओ अमित मिश्रा व मृत्युंजय यादव, बीईओ हेमंत मिश्रा, उपनिबंधक संदीप गौड़, एआरओ धर्मेंद्र कुमार उपस्थित रहे।


Powered By Sangraha 9.0