Maharajganj News : गणतंत्र दिवस से पहले सोनौली हाई अलर्ट पर! सड़कों पर उतरी पुलिस, हर गतिविधि पर पैनी नजर

17 Jan 2026 10:55:23

सोनौली। गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से सोनौली कस्बे में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है। क्षेत्राधिकारी अंकुर गौतम के नेतृत्व में थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार मिश्रा एवं चौकी प्रभारी गौरव यादव ने भारी पुलिस बल के साथ कस्बे के प्रमुख मार्गों पर पैदल गश्त किया।

यह भी पढ़ें : आज खुलेंगे नौकरी के दरवाज़े! बीज कंपनी दे रही 40+ पदों पर मौका, युवाओं के लिए बड़ा चांस

इस दौरान सार्वजनिक स्थानों, अंग्रेजी शराब की दुकानों, होटल-ढाबों व एसबीआई के सामने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

पुलिस टीम ने दोपहिया व चारपहिया वाहनों की जांच के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की और आवश्यक दस्तावेजों की जांच की। होटल व दुकानदारों को बिना पहचान पत्र के किसी को ठहराने या संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने के निर्देश दिए गए। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व के मद्देनज़र असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।


Powered By Sangraha 9.0