
चौक बाजार। नगर पंचायत चौक बाजार में संक्रांति के मौके पर लगा मेला इन दिनों श्रद्धा और रौनक का बड़ा केंद्र बन गया है। मेले में लोगों की भीड़ लग रही है। खिचड़ी चढ़ाने के बहाने यहां आने वाले श्रद्धालु जरूरी वस्तुओं की जमकर खरीदारी कर रहे हैं।
मेला क्षेत्र की सजी दुकानों पर जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता से लोगों की सहूलियत बढ़ी है। बांस से तैयार होने वाली टोकरी, सूप, दउरी की बिक्री से स्थानीय कामगारों की आय बढ़ा रही है। साथ ही बाहर से आए कारोबारियों की भी बेहतर कमाई से उत्साहित हैं।
जनपद में तीन महत्वपूर्ण स्थान ऐसे हैं जहां का धार्मिक त्योहार पर आयोजित मेले में लोगों की भारी भीड़ जुटती है। इसमें नवरात्रि का लेहड़ा मंदिर क्षेत्र व सावन में इंटहिया शिव मंदिर के बाद तीसरा मेला नगर पंचायत चौक का खिचड़ी मेला है जो इन दिनों श्रद्धालुओं के आवागमन से गुलज़ार है।
यहां आने वाले खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा का निर्वहन करने के साथ-साथ जरूरी खरीदारी करते हुए मेला क्षेत्र की रौनक बढ़ा रहे हैं। कोई ऊनी वस्त्र व गृह उपयोगी वस्तुओं को खरीद रहा है तो को कोई बांस से बनने वाले सूप, टोकरी व दउरी खरीदने का मोलभाव करता दिख रहा है।
जूता-चप्पल से लेकर जरूरत के हर समान की उपलब्धता के कारण मेले में भीड़ लगातार बनी हुई है। बिक्री व भीड़ को देख नगर पंचायत को विश्वास है कि यह मेला बसंत पंचमी तक रहने वाला है।