UP Politics : भारत रत्न की दहलीज पर ओवैसी? महराजगंज से राष्ट्रपति तक पहुंची बड़ी सिफारिश, सियासी हलकों में चर्चा तेज

18 Jan 2026 11:33:20

महराजगंज :
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक ऐसी मांग उठी है, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। एआईएमआईएम की जिला इकाई ने पार्टी प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है। यह मांग जिलाधिकारी महराजगंज के माध्यम से भारत की राष्ट्रपति को भेजे गए एक पत्र में की गई है। पत्र 17 जनवरी 2026 को भेजा गया।

एआईएमआईएम महराजगंज के जिलाध्यक्ष सरवर खान के नेतृत्व में भेजे गए इस पत्र में बैरिस्टर ओवैसी के लंबे समय से चले आ रहे सामाजिक, शैक्षिक और संसदीय योगदानों को रेखांकित किया गया है। पत्र में कहा गया है कि ओवैसी दशकों से शिक्षा, गरीबी उन्मूलन, स्वास्थ्य सेवाओं और सांप्रदायिक सद्भाव को मजबूत करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : खिचड़ी के बहाने उमड़ा जनसैलाब! चौक बाजार का मेला बना आस्था और खरीदारी का महासंगम

उनके प्रमुख योगदानों में दारुस्सलाम एजुकेशनल ट्रस्ट के माध्यम से दर्जनों शिक्षण संस्थानों की स्थापना शामिल है। इन संस्थानों में इंजीनियरिंग, मेडिकल, फार्मेसी और मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में गरीब और अल्पसंख्यक युवा उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, जिससे गरीबी दूर करने में मदद मिल रही है।

इसके अतिरिक्त, ओवैसी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के जरिए लाखों गरीब मरीजों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

संसद में भी ओवैसी कमजोर वर्गों, अल्पसंख्यकों और संविधान की रक्षा के लिए लगातार मुखर रहे हैं। उन्हें 2014 में उनके संसदीय प्रदर्शन के लिए संसद रत्न पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। पत्र में हैदराबाद की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने और सभी समुदायों के बीच एकता को बढ़ावा देने में उनके योगदान का भी जिक्र है।

याचिकाकर्ताओं ने तर्क दिया है कि भारत रत्न उन व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने किसी भी क्षेत्र में "असाधारण और विशिष्ट सेवा" प्रदान की हो। उनके अनुसार, ओवैसी के शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीबी उन्मूलन, संसदीय योगदान और सामाजिक सद्भाव के क्षेत्र में दिए गए योगदान इस मानदंड पर पूरी तरह खरे उतरते हैं।

पत्र में राष्ट्रपति से अपील की गई है कि ओवैसी को भारत रत्न प्रदान कर देश को एक सकारात्मक संदेश दिया जाए।


Powered By Sangraha 9.0