
महराजगंज। सिसवा विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आयी है। क्षेत्र में आवागमन की समस्या को देखते हुए तीन नई सड़कों के निर्माण की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। कार्ययोजना को स्वीकृति के लिए शासन को भेज दिया गया है। प्रस्ताव के अनुसार लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, सिसवा विधानसभा क्षेत्र में कई ऐसे मार्ग हैं जो वर्षों से जर्जर हालत में हैं। बारिश के दिनों में इन सड़कों की स्थिति और भी बदतर हो जाती है। इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए तीन प्रमुख सड़कों को नए सिरे से निर्माण के लिए प्रस्तावित किया गया है। वीरेंद्र ,मनोज, संतोष, दिनेश व अन्य का कहना है कि यदि ये सड़कें बन जाती हैं तो क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी।