Maharajganj News : बरगदवा में बुलडोज़र से पहले चेतावनी! 1.5 किमी चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकानदारों में हड़कंप

19 Jan 2026 08:37:36

ठूठीबारी।
नौतनवा-ठूठीबारी मार्ग पर स्थित बरगदवा कस्बा में प्रशासन और पुलिस टीम की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। थाना चौराहे से लेकर कस्बा के मुख्य तिराहे तक करीब डेढ़ किमी तक का अतिक्रमण हटाया गया।

यह भी पढ़ें : भारत रत्न की दहलीज पर ओवैसी? महराजगंज से राष्ट्रपति तक पहुंची बड़ी सिफारिश, सियासी हलकों में चर्चा तेज

इस दौरान ठेला वालों तथा दुकानदारों को चेतावनी दी गई की यदि उन्होंने कस्बे के मार्ग पर नाला के बाद सड़क पर दोबारा अतिक्रमण किया तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। अतिक्रमण हटवाने के लिए तहसीलदार नौतनवा कर्ण, नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव के साथ पुलिस टीम मौजूद रही।

थानाध्यक्ष बरगदवा शैलेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि जाम की समस्या की शिकायत पर पटरियों से अतिक्रमण हटाया गया है। अब कोई भी सड़क पर अतिक्रमण करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Powered By Sangraha 9.0