महराजगंज। जिलेवासियों के लिए राहत भरी खबर है। पैथॉलोजी जांच के लिए जिला अस्पताल का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। ब्लाक सीएचसी पर सीबीसी और क्रिएटिनिन सहित 66 प्रकार की जांच करा सकेंगे। इसके लिए सभी ब्लाक सीएचसी की पैथॉलोजी अपडेट होगी। शासन के आदेश पर स्वास्थ्य प्रशासन हरकत में आ गया है।
जिलेवासियों को त्वरित व नि:शुल्क इलाज देने के लिए जिला और महिला अस्पताल के अलावा 18 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं। इन सभी सीएचसी में पैथॉलोजी संचालित हैं। इनमें 12 ब्लाक सीएचसी शामिल हैं। शासन ने लोगों को गांव के नजदीक बेहतर जांच सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ब्लाक सीएचसी पैथॉलोजी को अपडेट करने का आदेश दिया है।
इसके लिए इन पैथॉलोजी में हाईटेक जांच मशीन और उपकरण लगेंगे। इन ब्लाक सीएचसी में पूर्ण रक्त गणना यानी सीबीसी, यूरिया, क्रिएटिनिन, कोलेस्ट्राल, लीवर फंक्शन टेस्ट(एलएफटी) और यूरिन एनालिसिस सहित 66 प्रकार की जांच सुविधा उपलब्ध होगी।
बीमारी का जल्दी पर पता चलना जरूरी जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. राजीव यादव ने बताया कि बीमारी का जल्दी पता चल जाने से पीड़ित को स्वस्थ करने में आसानी होती है। जांच रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित का इलाज शुरू हो जाता है। इससे बीमारी को प्राथमिक स्तर पर ठीक हो जाती है। ब्लाक सीएचसी पर पैथॉलोजी अपडेट होने से विशेषकर गांव के पीड़ितों को जांच कराने में सहूलियत मिलेगी।