
परसामलिक। ग्राम पंचायत महरी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायती देकर पांच लोगों पर नाबालिग बेटी को भगाने का आरोप लगाया है। किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने व जबरिया शादी करने के मामले में पांच आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है।
व्यक्ति ने बताया कि शुक्रवार को भोर में बेटी को स्थानीय थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत लुठहवा टोला घोड़हवा निवासी विजय लाल यादव भगा ले गया। इसमें उसका साथ भाई हीरालाल यादव, पन्नेलाल व चाचा गोरख यादव एवं हीरालाल की पत्नी ने दिया। थानाध्यक्ष अभय नारायण सिंह ने बताया कि मामले में सभी पांच आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी हुई है।