नौतनवा। जिले को बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के सपने को साकार करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देश पर नौतनवा तहसील क्षेत्र में भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
बाल विकास एवं समाज कल्याण समेत विभिन्न विभागों के जिम्मेदारों को जगह-जगह कैंप लगाकर आमजन को जागरूक कर शपथ प्रमाण पत्र मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके क्रम में यह अभियान क्षेत्र में लगातार अपनी प्रगति पर है।
एसडीएम नवीन प्रसाद ने बताया कि बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के लिए शासनिक और प्रशासनिक स्तर से हर कवायद की जा रही है। इस अभिशाप का खात्मा सिर्फ जागरूकता से ही किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अभियान को अमलीजामा पहनाने के उद्देश्य से एक सरकारी वेबसाइट भी जारी कर की गई है।
इसके जरिए लोगों को बाल विवाह पर अंकुश लगाने की शपथ दिलाकर डिजिटल प्रशंसा प्रमाण पत्र भी दिया जा रहा है। अब तक अभियान के माध्यम से हजारों की संख्या में लोगों को जोड़ा गया है।