
निचलौल। शहर के किसान डिग्री कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित निचलौल सुपर लीग सीजन वन प्रतियोगिता के दूसरे दिन गोरखपुर और नेपाल के बीच बेहद रोमांचक मैच खेला गया।
रोमांचक मुकाबले में गोरखपुर की टीम शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट से नेपाल को हराकर जीत दर्ज की। वहीं गोरखपुर टीम के बिट्टू मैक्सी मैन ऑफ द मैच बने।
आयोजक नमिर ने बताया कि गोरखपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। नेपाल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में महज 84 रन ही बना सकी। नेपाल की ओर से सद्दाम सबसे अधिक 22 रनों की पारी खेली।
जबकि गोरखपुर की ओर से बिट्टू मैक्सी धारदार गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में पांच विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करते उतरी गोरखपुर की टीम एक ओवर पहले ही एक विकेट शेष रहते 84 रनों का लक्ष्य हालिस कर लिया। गोरखपुर की ओर से अर्जुन ने 44 रनों की पारी खेली।
अंपायर की भूमिका आशुतोष और संदीप ने निभाई। खेल के दौरान टूर्नामेंट आयोजक अज्जू, शशांक, भोलू, अमित, मुलायम यादव आदि मौजूद रहे।