खनुआ। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जनपद की भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस के जवान अलर्ट हो गए हैं। जवानों ने देर रात कड़ाके की ठंड और घने कोहरे में पगडंडियों पर पेट्रोलिंग शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, जनपद के भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर एसएसबी के जवान दिन में नेपाल से आने वालों को सघन जांच और तलाशी के बाद ही प्रवेश करने दे रहे हैं। साथ ही सीसीटीवी कैमरे पर भी नजर गड़ाए हुए हैं।
वहीं रात के अंधेरे में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड में सीमा की पगडंडियों पर भी एसएसबी और पुलिस के जवान पेट्रोलिंग करते हुए नजर आ रहे हैं ताकि देशविरोधी कोई भी तत्व खुली सीमा का फायदा उठाकर नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश न कर सके।
पुलिस उपाधीक्षक नौतनवा अंकुर गौतम ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है। तहसील क्षेत्र में भारत-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी और पुलिस के जवान साझा गश्त कर रहे हैं। सीमा पार करके हर आने-जाने वाले की सघन जांच की जा रही है।
बॉर्डर में गश्त करके लिया सुरक्षा का जायजा
ठूठीबारी। आगामी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर ठूठीबारी पुलिस और एसएसबी जवानों की संयुक्त टीम ने रविवार को भारत नेपाल बॉर्डर पर गश्त करके सुरक्षा स्थितियों का जायजा लिया। ठूठीबारी एसएसबी वीओपी इंचार्ज शिवपूजन कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र का सघन निरीक्षण किया गया तथा ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें जागरूक किया गया।