सोनौली। शीतलहर और पुल निर्माण के कारण नवलपरासी जिले के दाऊने में वाहनों को करीब 25 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। इस वजह से यातायात विभाग ने यात्रियों को दाऊने सड़क खंड पर आवागमन से पहले ताजा स्थिति की जानकारी लेकर वैकल्पिक मार्ग अपनाने के निर्देश दिए हैं।
गुरुवार को दाऊने मार्ग को वन वे करके कुछ गाड़ियों को निकाला गया। यातायात विभाग के सूचना अधिकारी विनोद जोशी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अचानक शीतलहर की वजह से नारायणघाट-बुटवल रोड के दाऊने सेक्शन में सड़क की सतह फिसलन भरी हो गई है। इससे आवागमन में दिक्कत हो रही है।
इसके अलावा कुछ जगहों पर पुलिया और सड़क ढलाई का निर्माण कार्य जारी होने की वजह से मार्ग को वन वे किया गया है। टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर वाहन धारकों से कहा गया है कि वे दूसरे रोड दुमकीबास-ज्यामीरे-डांडा चौक-डामर-भुताहा का इस्तेमाल करें।