Maharajganj News : बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत! आखिरी तारीख से पहले बढ़ गई बिल राहत योजना

02 Jan 2026 06:59:59

महराजगंज। बिजली उपभोक्ताओं से मिल रहे व्यापक समर्थन को देखते हुए बिजली बिल राहत योजना के प्रथम चरण की अवधि बढ़ा दी गई है। यह चरण आज समाप्त होना था लेकिन अब 3 जनवरी तक प्रभावी रहेगा।

जानकारी के अनुसार, एक दिसंबर से शुरू की गई बिजली बिल राहत योजना को व्यापक समर्थन मिल रहा है। जिले में अब तक लगभग 60 हजार उपभोक्ताओं ने योजना के तहत पंजीकरण करा लिया है। इसके माध्यम से पावर कॉरपोरेशन को करीब 70 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हो चुका है।

यह भी पढ़ें : महराजगंज को मिलने जा रहा है रेलवे का नया तोहफा! KMC मेडिकल कॉलेज के पास बनेगा हाईटेक स्टेशन

कॉरपोरेशन के अध्यक्ष ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश भर के अधिकारियों से योजना की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। प्रभारी अधीक्षण अभियंता चंद्रेश उपाध्याय ने बताया कि उपभोक्ताओं की लगातार बढ़ती भागीदारी को देखते हुए शासन स्तर से बिजली बिल राहत योजना के तहत प्रथम चरण की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे 3 जनवरी से पहले अपना पंजीकरण कराकर बकाया बिजली बिल जमा करें।


Powered By Sangraha 9.0