Maharajganj News : कालाजार का खतरा या राहत? गांव अमहवा में जांच से पहले बढ़ी चिंता, रिपोर्ट आते ही सामने आयी ये तस्वीर

20 Jan 2026 08:25:34

परसामलिक।
नौतनवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत अमहवा में उस वक़्त हलचल मच गयी जब स्वास्थ्य विभाग की टीम कालाजार की आशंका को लेकर गाँव के कुछ घरों में पहुँच गयी। टीम ने कुछ चिह्नित घरों में कालाजार की जांच के लिए दस लोगों का ब्लड सैंपल लिया। जांच के बाद सभी लोग निगेटिव पाए गए हैं।

रतनपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में कालाजार खोजी अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को कुछ चिह्नित घरों में जाकर लोगों के ब्लड सैंपल लेकर उसकी जांच की।

यह भी पढ़ें : रात 9.30 बजे घर के दरवाजे पर बुलाया, फिर बरसी हॉकी-रॉड! युवक पर जानलेवा हमला

सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि वर्ष 2020 में अमहवा निवासी एक व्यक्ति कालाजार से ग्रसित पाया गया था। उसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग एहतियात के तौर पर जांच में जुटा हुआ है।

टीम में मलेरिया अधिकारी डॉ. अनिल कुमार, एलटी योगेश शुक्ला, पर्यवेक्षक अभय कुमार चौधरी, आशा कार्यकर्त्री विमला देवी, आशा देवी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।


Powered By Sangraha 9.0