
सिंदुरिया। स्थानीय थाना क्षेत्र की ग्रामसभा लक्ष्मीपुर एकडंगा, टोला जगत सिंह में एक विवाहिता की जिंदगी दहेज की मांग और प्रताड़ना के चलते नर्क बन गई। पीड़िता बबिता की तहरीर पर पुलिस ने पति व सास के खिलाफ मार-पीट व दहेज उत्पीड़न की धारा में प्राथमिकी दर्ज किया है।
बबिता ने तहरीर में बताया है कि मेरी शादी छह वर्ष पूर्व पन्नेलाल के साथ हुई थी। शादी में पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब से दहेज व घरेलू सामान देकर करके विदाई की थी। आरोप लगाया कि विदा होकर ससुराल में आने के कुछ समय बाद से ही पति पन्नेलाल व सास यशोदा दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे।
जानकारी मिलने पर मेरे मायके वाले ससुराल पक्ष से मिन्नतें करते रहे। बावजूद इसके आरोपी नहीं माने और शनिवार को सुबह सात बजे मार-पीटकर मुझे घर से निकाल दिया। थानाध्यक्ष सिंदुरिया राजकुमार सिंह के अनुसार पीड़िता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।