महराजगंज। उपजिलाधिकारी नवीन प्रसाद ने फार्मर रजिस्ट्री कराने में रुचि न लेने पर नौतनवा तहसील मुख्यालय पर तैनात 10 लेखपालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। एसडीएम की कार्रवाई से लेखपालों में हड़कंप बचा हुआ है।
फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा के दौरान एसडीएम को लेखपालों द्वारा लापरवाही सामने आने पर नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। एसडीएम ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री का कार्य शासन की शीर्ष प्राथमिकता में है। बावजूद जिम्मेदारों द्वारा इसमें लापरवाही देखने को मिल रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
फार्मर रजिस्ट्री में लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए एसडीएम नवीन प्रसाद ने जवाब तलब किया है कि शासन के शीर्ष प्राथमिकता के कार्य में लापरवाही क्यों बरती जा रही है? कहा कि फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किसानों के पीएम किसान सम्मान निधि एवं अन्य कृषि योजनाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
फार्मर रजिस्ट्री का कार्ड पूर्ण होने से किसने को लाभ लेने में दुश्वारियां आ सकती हैं। उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में लगे सभी कर्मचारियों को मामले गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए हैं। अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।
एसडीएम ने बताया कि लापरवाही बरतने वाले लेखपाल जयहिंद, रमेश गुप्ता, राहुल गौतम, जहीरूद्दीन खान, रोहित, अनिल कुमार, आमिर, जैनुद्दीन, राजकमल, आलोक सिंह आदि को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। कार्य में सुधार नहीं हुआ तो विभागीय कार्रवाई होगी।