
नौतनवा। एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची को शुद्ध एवं अद्यतन करने की दिशा में प्रशासन ने अहम कदम उठाया है। इस के मद्देनजर एसडीएम नवीन प्रसाद के निर्देशन में सोमवार से मतदाताओं में मैपिंग संबंधित नोटिस जारी करने की प्रक्रिया की शुरुआत की गई।
नोटिस की सुनवाई के लिए एसडीएम/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नवीन प्रसाद समेत सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की स्पेशल 26 टीम का गठन किया गया है।
एसडीएम/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नवीन प्रसाद ने बताया कि एसआईआर प्रपत्र भरने के दौरान जिन मतदाताओं ने 2003 की मतदाता सूची से स्वयं या अपने माता-पिता के होने की मैपिंग नहीं दर्शाई है, उन्हें साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए नोटिस भेजा जा रहा है।
गठित क्षेत्रवार सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की टीम द्वारा नोटिस की सुनवाई के बाद पात्रता व अपात्रता की जांच करते हुए अपनी रिपोर्ट अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रस्तुत की जाएगी। इस दौरान तहसीलदार कर्ण सिंह, नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव मौजूद रहे।