Maharajganj News : यूपी दिवस से पहले बड़ा प्लान ! डीएम की बैठक में तय हुई भव्य तैयारियां, दिखेगा जिले का विकास और गौरव

20 Jan 2026 09:50:49

महराजगंज। उत्तर प्रदेश दिवस के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में एक अहम् समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने यूपी दिवस के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों, व्यवस्थाओं एवं विभागीय सहभागिता की विस्तार से जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि यूपी दिवस के अवसर पर जनपद स्तर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ विभिन्न शासकीय योजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां आमजन को योजनाओं की जानकारी, पात्रता एवं लाभ के बारे में अवगत कराया जाएगा।

साथ ही उत्तर प्रदेश के गौरवशाली इतिहास तथा जनपद के समग्र विकास को प्रदर्शित करने के लिए डिस्ट्रिक्ट गैलरी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विकास कार्यों, उपलब्धियों और नवाचारों को प्रदर्शित किया जाएगा।

डीएम ने निर्देशित किया कि जनपद के विकास को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने के लिए सभी संबंधित विभाग शॉर्ट वीडियो तैयार करें, जिनमें योजनाओं की प्रगति, लाभार्थियों की कहानियां और विकास कार्यों की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दे।

यह भी पढ़ें : घने कोहरे के बीच मौत की आहट ! सेंक्चुरी के सीमावर्ती गांवों में इस वजह से कर्फ्यू जैसे हालात

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि स्टैंडी, बैनर एवं अन्य प्रचार सामग्री में जनपद के विकास को दर्शाने वाले उच्च गुणवत्ता के चित्रों का प्रदर्शन सुनिश्चित किया जाए, जिससे आमजन में सकारात्मक संदेश पहुंचे। कहा कि यूपी दिवस के साथ-साथ राष्ट्रीय बालिका दिवस, राष्ट्रीय मतदाता दिवस तथा राष्ट्रीय पर्यटन दिवस को ध्यान में रखते हुए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए।

इन कार्यक्रमों के माध्यम से बालिका सशक्तिकरण, मतदाता जागरूकता तथा पर्यटन को बढ़ावा देने से संबंधित गतिविधियों को शामिल किया जाए। इस दौरान सभी ग्राम पंचायतों और नगर निकायों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने और सभी महापुरुषों की मूर्तियों की सफाई करने का निर्देश दिया।

बैठक में सीडीओ महेंद्र कुमार सिंह, सीएमओ डॉ. नवनाथ प्रसाद, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कन्नौजिया, परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा, ईओ नगर पालिका सदर आलोक कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Powered By Sangraha 9.0