Maharajganj News : देर रात हुआ भयंकर हादसा ! खड़ी ट्रक में टकराई बाइक और मच गया कोहराम

03 Jan 2026 11:50:26

भिटौली। स्थानीय थाना क्षेत्र के जीएम मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा जानलेवा साबित होते होते बचा। गुरुवार को देर रात कोदइला के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से एक तेज रफ्तार बाइक टकरा गई।

दुर्घटना में बाइक सवार दंपती सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।

यह भी पढ़ें : स्मार्ट मीटर बना मुसीबत! 8,500 का बिल चुकाया, फिर थमा दिया 2.46 लाख का झटका

जानकारी के अनुसार, बाइक चालक अब्दुल कयूम, पत्नी सदरून निशा और इमामुद्दीन निवासी तरकुलवा भटगावा, थाना श्यामदेउरवा क्षेत्र के बागापार गांव से रिश्तेदारी से घर लौट रहे थे। करीब दस बजे जैसे ही उनकी बाइक कोदइला के पास पहुंची, संतुलन बिगड़ने से सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।

दुर्घटना में बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। चीख-पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर शिकारपुर चौकी प्रभारी अवधेश सिंह हमराहियों के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।


Powered By Sangraha 9.0