Maharajganj News : नेपाल बॉर्डर की झाड़ियों में छिपा था तस्करी का जखीरा, अचानक छापेमारी में 39 बोरी ये चीज़ बरामद, तस्कर फरार

03 Jan 2026 10:31:36

निचलौल। थाना क्षेत्र के नेपाल के कनमिसवा बॉर्डर के पास झाड़ियों के बीच छिपाकर रखी गई तस्करी की 39 बोरी चाइनीज लहसुन शुक्रवार को बरामद हुई। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर पुलिस, एसएसबी और कस्टम की संयुक्त टीम ने की। कार्रवाई के दौरान आरोपी तस्करी की चाइनीज लहसुन को छोड़ मौके से भागने में सफल रहे।

यह भी पढ़ें : अब नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर ! होली के बाद पनियरा PHC में शुरू होगी ये सुविधा

बहुआर पुलिस चौकी इंचार्ज भूपेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग कनमिसवा बार्डर के पास पगडंडी रास्ते से चाइनीज लहसुन को नेपाल से तस्करी कर भारतीय क्षेत्र में लाकर छिपाएं हैं। उक्त सूचना को कस्टम और झुलनीपुर एसएसबी बीओपी को देकर संयुक्त टीम के साथ मौके पर पहुंच आसपास की झाड़ियों की तलाशी ली गई।

इस दौरान झाड़ियों में छिपाकर रखी गई 39 बोरी तस्करी की चाइनीज लहसुन बरामद हुई। हालांकि आरोपी घेराबंदी की भनक लगते ही मौके से भाग निकले थे। मामले में बरामद चाइनीन लहसुन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


Powered By Sangraha 9.0