महराजगंज। गोरखपुर-नरकटियागंज रेल रूट के खुशहालनगर हाल्ट स्टेशन के थोड़ी दूर शुक्रवार की आधी रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहाँ रेल ट्रैक पर एक महिला का कटा शव बरामद हुआ है। करीब 32 वर्षीया इस महिला का शरीर दो हिस्सों में कट गया था और घिसटने से क्षत-विक्षत शव हो गया था, जिसकी वजह से काफी कोशिशों के बाद भी फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
शुक्रवार की आधी रात कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि घुघली क्षेत्र के जखीरा चौकी क्षेत्र के खुशहालनगर रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी पर एक महिला की ट्रेन दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। शव रेल ट्रैक पर पड़ा है।
इस सूचना पर एसओ कुंवर गौरव सिंह व जखिरा चौकी प्रभारी दिलीप कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गोरखपुर-नरकटियागंज रेल ट्रैक के पिलर संख्या 351/21 के निकट इस अज्ञात महिला का शव दो हिस्सों में कटकर क्षत-विक्षत हालत में मिला।
पुलिस ने लोगों से महिला की पहचान कराने की काफी कोशिश की, लेकिन कोई उसे पहचान नहीं सका। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी हाउस में भिजवा दिया। एसओ ने बताया कि मृतका की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। इस मामले में जरूरी कार्रवाई पुलिस कर रही है।