Maharajganj News : नए साल में बदलेगी गंभीर मरीजों की किस्मत! महराजगंज में तैयार हुआ 50 बेड का हाईटेक क्रिटिकल केयर अस्पताल

03 Jan 2026 11:28:46

महराजगंज। नए वर्ष में जानलेवा बीमारियों व गंभीर चोट से जूझ रहे पीड़ितों के लिए खुशखबरी है। ऐसे मरीजों को अब त्वरित व हाईटेक मशीन से इलाज मिलेगा। इसके लिए जिला अस्पताल परिसर में 16 करोड़ की लागत से 50 बेड का क्रिटिकल केयर हास्पिटल(गहन चिकित्सा इकाई आईसीयू) भवन बनकर तैयार हो गया है।

हैंडओवर की कार्रवाई चल रही है। हास्पिटल संचालित होते ही बीमारी से गंभीर नवजात से लेकर बुजुर्गों को मिलना शुरू हो जाएगा। जिले के सरकारी अस्पतालों में वयस्कों के लिए आईसीयू की सुविधा नही है। ऐसे में जानलेवा बीमारियों व गंभीर चोट से पीड़ितों को जीवन रक्षक उपकरण पर इलाज की सुविधा नही मिलती है।

ऐसे मरीजों को प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया जाता है। त्वरित इलाज नही मिलने पर मेडिकल कालेज पहुंचने से पहले मरीजों की हालत गंभीर से गंभीर हो जाती है। शासन ने ऐसे मरीजों को जिले में इलाज की व्यवस्था की है। इसके लिए जिला अस्पताल परिसर में 16 करोड़ की लागत से 50 बेड का क्रिटिकल केयर हास्पिटल बनाया है। कार्यदायी संस्था हास्पिटल भवन तैयार कर ली है।

यह भी पढ़ें : आधी रात इस रेल ट्रैक पर दो टुकड़ों में बिखरी मिली महिला की लाश, पहचान बनी पहेली

स्वास्थ्य प्रशासन को हैंडओवर करने की कोशिश तेज हो गई है। जनवरी में ही हास्पिटल हैंडओवर हो जाएगा। क्रिटिकल केयर हास्पिटल में ये मिलेगी सुविधा क्रिटिकल केयर हास्पिटल (गहन चिकित्सा इकाई) में क्रिटिकल केयर मेडिसिन के विशेषज्ञ, सर्जन, नर्स सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी 24 घंटे मौजूद रहेंगे। जीवन रक्षक उपकरण पर मिलेगी इलाज क्रिटिकल केयर हास्पिटल में वेंटिलेटर, मॉनिटर, डिफिब्रिलेटर सहित अन्य जीवन रक्षक उपकरण की सुविधा रहेगी।

इन मरीजों को मिलेगी इलाज की सुविधा हार्ट अटैक, अंगों का काम करना बंद यानी किडनी व लीवर फेल पीड़ित, गंभीर संक्रमण(सेप्सिस), स्ट्रोक, ऑपरेशन के बाद बीमारी गंभीर होने पर, सांस लेने में गंभीर दिक्कत, इंसेफेलाइटिस आदि पीड़ितों को हास्पिटल में भर्ती कर दिया जाएगा इलाज। ग्राउंड फ्लोर पर बनेगा सीनियर सीटीजन आईसीयू वार्ड 50 बेड का क्रिटिकल केयर हास्पिटल तीन मंजिला है।

ग्राउंड फ्लोर पर बुजुर्गों के लिए आईसीयू वार्ड, प्रथम तल पर नवजात के लिए एसएनसीयू, द्वितीय तल पर किशोर और किशोरियों के लिए और तृतीय तल पर वयस्कों के लिए आईसीयू वार्ड बनेगा। क्रिटिकल केयर हास्पिटल भवन तैयार हो गया है। हैंडओवर की तैयारी चल रही है। हास्पिटल संचालित होने पर हर आयुवर्ग के बीमारी से गंभीर मरीजों को त्वरित इलाज मिलना शुरू हो जाएगा। जीवन रक्षक उपकरण पर इलाज मिलने से बीमारी से गंभीर मरीज को बचाने में सहूलियत मिलेगी।


Powered By Sangraha 9.0