परतावल। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा परसिया इंदरपुर निवासी कमलेश ने अपने ही भाइयों पर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
पीड़ित के अनुसार उसका पारिवारिक विवाद पिछले करीब आठ वर्षों से चला आ रहा है, मामला न्यायालय में विचाराधीन विचाराधीन है। कमलेश ने बताया कि 28 दिसंबर की सुबह करीब नौ बजे वह अपने खेत पर पेड़ की डाल छांटने गया था।
इसी दौरान उसके भाई विनोद व दिनेश वहां पहुंचे और कई तरह के आरोप लगाते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। मना करने पर दोनों आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और बेरहमी से पिटाई कर दी। पीड़ित के शोर मचाने पर उसकी पत्नी और गांव के कुछ लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर उसकी जान बचाई।
घटना के बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।