
महराजगंज। लम्बे समय से एक्सरे जांच के लिए भटक रहे मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। अब एक्सरे जांच के लिए मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा। पनियरा में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर होली के बाद एक्सरे जांच की सुविधा शुरू हो जाएगी। इस सुविधा के शुरू होने से क्षेत्र के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
जानकारी के अनुसार, अब तक पीएचसी पनियरा में एक्सरे जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। इसके कारण हड्डी रोग, फ्रैक्चर या अन्य गंभीर समस्याओं से पीड़ित मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। उन्हें महराजगंज जिला अस्पताल या फिर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा जाता था। दूरी अधिक होने की वजह से मरीजों का समय और पैसा दोनों खर्च होता था।
कई बार गंभीर मरीजों को जांच में देरी के कारण इलाज शुरू होने में भी विलंब हो जाता था। ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए निजी जांच केंद्रों में एक्सरे कराना आसान नहीं था। मजबूरी में कई लोग जांच टाल देते थे। एक्सरे सुविधा का शुरू होने से पनियरा क्षेत्र के 72 से अधिक गांवों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पीएचसी पर एक्सरे जांच निर्धारित समय पर की जाएगी और रिपोर्ट भी समय से मरीजों को उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि इलाज में किसी तरह की देरी न हो। इसके लिए तकनीशियन की तैनाती की जाएंगी।