Maharajganj News : अचानक टूटा नहर का बंधा, खेत बने तालाब—किसानों की मेहनत जलमग्न, मुआवजे की उठी मांग

05 Jan 2026 08:28:19

परतावल। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव के समीप स्थित अमवा माइनर नहर का बंधा रविवार को अचानक टूट गया जिससे आसपास के खेतों में भर गया और कई एकड़ में बोई गई फसल पूरी तरह जलमग्न हो गई। फसल डूबने से आक्रोशित किसान मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

श्यामदेउरवां क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव के समीप अमवा माइनर नहर गुजरी है। क्षेत्र के किसान अपनी खेतों की सिंचाई इसी माइनर से करते हैं। रविवार को अचानक माइनर का बंधा टूट गया। बंधा टूटने की खबर मिलते ही आसपास के तमाम किसान वहां पहुंच गए। गांव के लोगों के कहने पर माइनर का पानी बंद कराया गया लेकिन तब तक दर्जनों एकड़ खेत में माइनर का पानी भर गया।

यह भी पढ़ें : 15 साल की किशोरी की मौत का राज खुला, जिसने आत्महत्या के लिए उकसाया वो जेल गया

पीड़ित किसान उदयभान यादव ने बताया कि उनका खेत नहर से बिल्कुल सटा हुआ है और हर वर्ष नहर का बंधा टूटने से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इस बार पहले से ही मौसम की मार के कारण खेतों में अधिक नमी थी, जिससे बुआई में देरी हुई। ऊपर से नहर का पानी भी समय से नहीं आया। अब बंधा टूटने से खेतों में पानी भर गया है, यह फसल को पूरी तरह नष्ट कर देगा।

किसानों का कहना है कि नहर के कमजोर बंधों की समय रहते मरम्मत नहीं की जाती और न ही जल निकासी की कोई स्थायी व्यवस्था की गई है। इसी वजह से खेतों में भरा पानी निकल नहीं पा रहा है, जिससे फसल सड़ने और पूरी तरह बर्बाद होने का खतरा लगातार बढ़ रहा है। जिलेदार प्रकाश चन्द अग्रवाल ने बताया कि सूचना मिलते ही नहर का पानी बंद करवा दिया गया है। बंधा मरम्मत की व्यवस्था बनाई जा रही है।


Powered By Sangraha 9.0