महराजगंज। हवाला कारोबार का खतरनाक नेटवर्क सीमावर्ती जिलों से लेकर नेपाल तक फैला हुआ है। इस नेटवर्क के कारोबारी काली कमाई की रकम नेपाल के कसीनों में खपाते हैं।
गोरखपुर में 50 लाख की रकम बरामद होने के बाद एक बार फिर हवाला कारोबार को लेकर चर्चा गर्म हो गई है। नौतनवा और सोनौली कस्बे से मामले के तार जुड़े होने की बात सामने आ रही है। इन कस्बों भी 25 से अधिक हवाला कारोबारी सक्रिय हैं। हवाला कारोबारियों ने नोट गिनने की मशीनें भी लगा रखी हैं।
हवाला कारोबारियों का एक बड़ा नेटवर्क भारत के पड़ोसी देशों में सक्रिय है और इसका सबसे बड़ा हब नेपाल है। यह हवाला कारोबारी किसी व्यापारी की काली कमाई को सफेद करने के लिए कुछ प्रतिशत कमीशन लेते हैं। इसके बाद विदेश में सक्रिय अपने एजेंट के माध्यम से वह काला धन किसी एनआरआई के खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर कराते हैं। इस तरह जिस शख्स ने काला धन सफेद करने के लिए दिया था, उसके पास पैसा पहुंच जाता है।
जिले में ऐसे कई हवाला कारोबारी हैं जो व्यापार करने के लिए कुछ कमीशन पर पैसे देते हैं और व्यापारी ब्याज सहित उन रुपयों को हवाला कारोबारी के खाते में जमा करा देता है। यह पूरा लेन-देन विश्वास पर टिका होता है, इसकी कहीं भी लिखा-पढ़ी नहीं होती है। यही वजह है कि इस कारोबार से जुड़े नेटवर्क पुलिस के पकड़ से बाहर हैं।
जानकारी के अनुसार, बीते वर्ष जनवरी माह में नौतनवा के दो और जून में सोनौली के तीन युवकों को नेपाल भैरहवा पुलिस ने अवैध मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया था। पकड़े गए युवक रुपये से संबंधित कोई कागजात पुलिस को नहीं दे पाए थे।
मामले में लाखों रुपयों को नेपाल पुलिस ने सीज किया था। हवाला का कारोबार गोरखपुर से लेकर नेपाल तक फैला है। इसमें कैसीनो संचालकों सहित भारतीय नागरिकों के पैसे शामिल हैं। सीमावर्ती क्षेत्र के सोनौली और नौतनवा कस्बे में धंधेबाज जरुतमंदों को एक दो प्रतिशत कमीशन पर सेट करते हैं।
रकम देने वाले हवाला कारोबारी अब काली कमाई को सफेद करने में एक नेटवर्क के रूप में काम कर रहे हैं। बीते दिनों नौतनवा ठूठीबारी चौराहे पर रहने वाले युवक के पास 40 लाख नेपाली मुद्रा पुलिस ने बरामद किया फिर 24 लाख के साथ खनुवा चौक पर रहने वाले युवक को नेपाल पुलिस ने पकड़ा उसके बाद जुलाई में 30 लाख के साथ हरदी डाली के युवक को नौतनवा पुलिस ने हिरासत में लिया था।
जून माह में सोनौली के दो युवकों को नेपाल एपीएफ पुलिस ने 10 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया था। इसमें युवकों ने उतनी ही रकम और जमा कर जमानत पाई। हवाला का यह नेटवर्क बहुत दूर तक फैला है।
नेपाल ही नहीं भारत के कई महानगरों में यह एक एजेंट के रूप में काम कर रहा है, जो यहां के कारोबारियों की अवैध कमाई को सफेद करने में सहयोग करता है। ना डायरेक्ट ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का जोखिम ना कोई और तरीका, यह धंधा पूरी तरह भरोसे की बुनियाद पर खेला जाता है।
नौतनवा व सोनौली में बैठे हैं ये कारोबारी
नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में हवाला का धंधा बड़े ही सुनियोजित तरीके के चल रहा है। इसके लिए युवक दो पहिया स्कूटी का इस्तेमाल किया जाता है। हवाला कारोबार के सरगना नौतनवा व सोनौली में बैठे हैं, जो दर्जनों कैरियर के माध्यम से रकम को नेपाली मुद्रा में परिवर्तित कर पैसा पहुंचा रहे हैं। साथ ही मनी एक्सचेंज की रकम से प्रतिदिन लाखों रुपया कमा रहे हैं।
यह खुलासा बीते माह भैरहवा में 24 लाख नेपाली रुपये के साथ पकड़े गए नौतनवा के युवक से पूछताछ के बाद हुआ। पैसा या तो सोने की तस्करी का है या अवैध मनी एक्सचेंज के जरिए पहुंचाया जा रहा था। हवाला कारोबारी भारत के बाजारों में आने वाले नेपाली मुद्रा को चार से छह फीसदी बट्टा काट भारतीय मुद्रा देते हैं।