फरेंदा। कुशीनगर एक्सप्रेस में उस समय हड़कंप मच गया जब मुंबई से घर लौट रहे एक मजदूर की ट्रैन में मौत हो गई। उसका साथी शव को छोड़ कर फरार हो गया।
काफी देर के बाद जेब में मिले कागजात के आधार पर मजदूर की पहचान बृजमनगंज क्षेत्र के सौरहा गांव निवासी पंचम कन्नौजिया (51) के रूप में हुई। परिजन शव लेने के लिए रवाना हो गए हैं। रात तक शव के घर आने की उम्मीद है।
स्थानीय रेलवे पुलिस के कंट्रोल नंबर से मजदूर के मौत की खबर बेटे प्रदीप को मिली लेकिन बेटे के पास झांसी जाने के लिए रुपये नहीं थे। प्रदीप ने गांव वालों के सामने समस्या रखी तो ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिलीप गुप्ता व ग्रामीणों ने मिल कर युवक को 20 हजार रुपये दिए।
बेटा रविवार को पिता का शव लेने के लिए झांसी रेलवे स्टेशन पहुंचा। रेलवे स्टेशन पर पिता का शव देखकर बेटा दहाड़े मारकर रोने लगा। बेटे को रोता देख उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गईं। ग्रामीणों के अनुसार पंचम करीब चार माह पूर्व कमाने के लिए मुंबई गए थे। वहां बीमार हो गए।
https://youtu.be/nv5nJC5WnhU?si=Wd5Pf72DPdufnabN