महराजगंज। कोठीभार थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया , जिस के चलते एक युवक पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने उसे बुरी तरह पीटा और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना 31 दिसंबर 2025 की शाम करीब 4 बजे की है। पीड़ित गोलू निवासी मौजा-किशुन गौरी अपनी बाइक से सिसवा बाजार से खरीदारी कर घर लौट रहा था। रास्ते में ग्राम-अछमन छपरा के काली मंदिर के पास अचानक मोतीचंद और उनकी पत्नी बिंदु देवी ने उसे रोक लिया।
पीड़ित के अनुसार, दोनों पुरानी दुश्मनी के चलते गालियां देने लगे। इसके बाद उन्होंने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, गोलू के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आईं। पीड़ित ने बताया कि शिकायत 2 जनवरी 2026 को थाना प्रभारी के पास दर्ज कराई गई। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी मोतीचंद व बिंदु देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।