
महराजगंज। थाना बरगदवा क्षेत्र के ग्राम खैरहवा जंगल टोला खैराटी में पुराने घर और खेत के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया।
घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया जबकि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
पीड़िता मीना देवी ने थाना बरगदवा में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह और उनका पति मुरली, पटीदार कन्हई चौहान के साथ पुराने घर व खेत के बंटवारे को लेकर आपसी सहमति से बातचीत कर रहे थे। सहमति हुई थी कि गेहूं की फसल कटने के बाद दोनों पक्ष मिलकर बंटवारा कर लेंगे।
2 जनवरी 2026 को सुबह कन्हई चौहान, उनका पुत्र मुकेश चौहान और पत्नी सोना देवी पुराने घर से ईंटें निकाल रहे थे। जब मीना देवी के पति मुरली ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो तीनों ने मिलकर गाली-गलौज शुरू कर दी।
थानाध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला ने बताया कि आरोपी कन्हई चौहान, मुकेश चौहान, सोना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।