Maharajganj News :आधी रात को कुरहवां घाट से बरामद हुई सात बोरी लावारिस यूरिया, तस्कर फरार

    05-Jan-2026
Total Views |
अड्डा बाजार। जोगियाबारी बीओपी की एसएसबी और संपतिहा चौकी पुलिस की संयुक्त टीम ने कुरहवां घाट से शनिवार की रात छिपा कर रखी गई सात बोरी लावारिस यूरिया बरामद किया है।

संपतिहा चौकी इंचार्ज जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मुखबिर के सूचना पर शनिवार की रात करीब 2.30 बजे वे जोगियाबारी एसएसबी जवान सिपाही अनुराग यादव और सुनील सिंह के साथ नोमेंस रीवर डंडा के तट पर पहुंचे। यहां छिपा कर रखी गई सात बोरी यूरिया लावारिस बरामद हुई।

इस दौरान वहां मौजूद तस्कर अंधेरे का लाभ उठा कर भाग निकले। बरामद यूरिया को कस्टम के हवाले कर दिया गया।