
परसामलिक। नौतनवां ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोहरगड्डी निवासी जितेन्द्र यादव ने उपजिलाधिकारी नवीन प्रसाद से मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत की है। उन्होंने इस मामले में बीएलओ पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
शिकायतकर्ता ने शनिवार को उप जिलाधिकारी से की गई शिकायत में आरोप लगाया कि कोहरगड्डी गांव में बीएलओ ने मतदाता सूची में दर्ज कुछ लोगों का नाम काट दिया है। इसके अलावा कुछ नाबालिग एवं बाहरी लोगों का नाम मतदाता सूची में अंकित कर दिया गया है।
उन्होंने मतदाता सूची की जांच कर बाहरी व नाबालिग लोगों का नाम काटने तथा वंचित लोगों का नाम जोड़ने की मांग की है। इस संबंध में नौतनवां उपजिलाधिकारी नवीन प्रसाद ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।