महराजगंज। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के दौरान मरीजों की कम उपस्थिति और पोर्टल पर समय से डाटा फीडिंग न किए जाने के मामले सीएमओ डॉ. नवनाथ प्रसाद ने सख्त रुख अपनाया है।
उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा, बृजमनगंज, रतनपुर, निचलौल सहित अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इंद्रानगर के प्रभारी चिकित्साधिकारी को चेतावनी पत्र जारी करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। निर्देश दिया गया है कि सभी संबंधित अधिकारी तीन दिनों के भीतर साक्ष्यों सहित अपना जवाब सीएमओ कार्यालय में प्रस्तुत करें।
प्रभारी सीएमओ डॉ नवनाथ प्रसाद ने बताया कि यह अनिवार्य किया गया है कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में आने वाले प्रत्येक मरीज का नाम, उम्र, मोबाइल नंबर और आभा आईडी को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला पोर्टल पर समय से अंकित किया जाए, ताकि शासन स्तर पर योजना की निगरानी और मूल्यांकन प्रभावी ढंग से किया जा सके।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि संबंधित चिकित्सा इकाइयों को बार-बार टेलीफोनिक माध्यम और व्हाट्सएप के जरिए निर्देशित किए जाने के बावजूद कई केंद्रों द्वारा समय से रिपोर्ट अपडेट नहीं की गई।
सूची के अनुसार बृजमनगंज ब्लॉक के कुछ केंद्रों के अलावा निचलौल, मिठौरा, घुघली, फरेंदा और रतनपुर क्षेत्र के प्राथमिक एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों की उपस्थिति अपेक्षा से काफी कम रही। कई केंद्रों पर जहां 10 से 20 मरीज ही पंजीकृत पाए गए।